महाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद
श्री बसंत राम
अध्यक्ष
श्री सुशान्त यादव
महामंत्री
श्री ज्ञानबाबू गुप्ता
कोषाध्यक्ष
K.S. Saket P.G. College, Ayodhya-224123
(Affiliated to Dr. R.M.L. Avadh University, Ayodhya)
श्री बसंत राम
अध्यक्ष
श्री सुशान्त यादव
महामंत्री
श्री ज्ञानबाबू गुप्ता
कोषाध्यक्ष
ज्ञान का केन्द्र, कला का धाम, जहाँ कण-कण में बसते राम,
भारती-मन्दिर ललित ललाम, प्रकृति ने जिसे सँवारा है।
यही साकेत हमारा है।
अयोध्या सरयू-तट अभिराम, माधुरीयुक्त अवध की शाम,
कल्पाना ‘राघवदास’ ‘नरेंद्र’, धरा पर स्वर्ग-सितारा है।
यही साकेत हमारा है।
पुण्य का पाठ, स्नेह-सम्बन्ध, कर्म के कुसुम, धर्म की गंध,
आर्य-संस्कृति का उच्चादर्श, साधना का गुरूद्वारा है।
यही साकेत हमारा है।
त्याग-तप-मण्डित,उर-अनुराग,अमर-अभिलाषा, विमल-विराग,
दीप से दीप जले अविराम, लक्ष्य-गुरू गौरव न्यारा है।
यही साकेत हमारा है।
स्नाकोत्तर प्रथम वर्ष मे प्रवेश सीटों के रिक्त रहने तक प्रवेश प्रारम्भ है
एम. ए. (इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, राजनीति, प्रा.इतिहास , समाजशास्त्र,अर्थशास्त्र, सैन्यविज्ञान, शिक्षाशास्त्र,संगीत,गृहविज्ञान,)
एम. ए. सी. (भौतिक विज्ञान, प्राणी विज्ञान)
एम.कॉम.